IPL 2018 : Virender Sehwag plays prank on Kings XI Punjab fans | वनइंडिया हिंदी

2018-04-02 1

Former Indian opener Virender Sehwag played a prank on the fans of Kings XI Punjab fans. Punjab team broke the news of Sehwag coming out of retirement and playing the first match for the franchise against Delhi Daredevils.


भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने एक खबर के साथ ट्वीट किया कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 8 अप्रैल को होने वाले पहले मुकाबले में टीम के मेंटर सहवाग सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. ट्विटर पर फैन्स अलग अलग राय दे रहे थे लेकिन शाम होते-होते किंग्स इलेवन पंजाब ने फेसबुक पर सहवाग की बल्लेबाजी लाइव कर दी. सहवाग पूरे जोश के साथ नेट पर आए और करारे शॉट लगाए.